Advertisement
30 November 2017

भाजपा का आरोप, प. बंगाल के एग्जाम में बांटा गया गलत मैप, अरुणाचल को चीन में बताया

ANI

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में एक परीक्षा के दौरान भारत का गलत नक्शा बांटने का आरोप लगया है। भाजपा का कहना है कि इस नक्शे में पीओके को पाकिस्तान में और अरुणाचल को चीन में दिखाया गया है।

दरअसल, सूबे के माध्यमिक टेस्ट परीक्षा 2017 को लेकर  जनरल सेक्रेटरी राजू बनर्जी ने कहा, "आप विद्यार्थियों को दिए गए नक्शे में देख सकते हैं कि पीओके, अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को भारतीय सीमा से बाहर बताया गया है। यह सब टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की अगुआई वाले शिक्षक गुट ने किया है।"

उन्होंने कहा कि वह इसके लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजू बनर्जी ने बताया कि यह गलत मैप जियोग्राफी के टेस्ट के दौरान बांटा गया। उन्होंने कहा कि मैप के वॉटर मार्क में WBBSC लिखा है, जो वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन का है। राजू ने कहा, "मौजूदा सरकार से हमारा सवाल है कि क्या वह भारतीय जमीन पर पाकिस्तान और चीन के दावों से सहमत हैं?"

टीएमसी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है। राज्य में सिर्फ तृणमूल का तंत्र चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP's allegation, wrong map, distributed, West Bengal, examination, Arunachal in China
OUTLOOK 30 November, 2017
Advertisement