Advertisement
04 May 2018

कर्नाटक में भाजपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, किसानों और छात्रों से किए बड़े वादे

ANI

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले शुक्रवार को भाजपा ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया। घोषणा-पत्र कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में जारी किया।

पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किए जाने के दौरान पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद नहीं थे। जबकि इस समय दोनों ही कार्नाटक में मौजूद हैं। राज्य में 12 मई को मतदान होंगे, वहीं 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये हैं बीजेपी के घोषणा-पत्र की बड़ी बातें-

Advertisement

-    सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपये की मदद

-    सिंचाई योजना के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये

-    किसानों को पंप सेट के लिए दस घंटे के लिए फ्री बिजली

-    गौ-हत्या को रोकने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा

-    महिलाओं को दो लाख रुपये तक का 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज

-    बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन

-     जानवरों के कल्याण के लिए 3000 करोड़ रुपये

-    भाग्यलक्ष्मी स्कीम के तहत 1-2 लाख रुपये मध्यम और निम्न वर्ग की महिलाओं को दिए जाएंगे

-    3 ग्राम का मंगलसूत्र सभी बीपीएल परिवारों की कन्‍याओं के लिए उनकी शादी के मौके पर

-    नौकरी के लिए 250 करोड़ रुपये

-    हर तालुका में रनिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल

-     300 से अधिक अन्नपूर्णा कैंटीन

-    400 एसटी बच्चों को विदेश में स्पॉन्सर पढ़ाई

-     ओबीसी जाति के लोगों के लिए सुविधाघर, 7500 करोड़ रुपये का बजट

-    24x7 एंटी करप्शन हेल्पलाइन

-    महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

कांग्रेस पहले ही जारी कर चुकी है घोषणा-पत्र

कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा-पत्र जारी कर चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा था कि ये बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों की राय लेकर बनाया हुआ घोषणा-पत्र है। कांग्रेस की ओर से अपने घोषणा-पत्र में फ्री लैपटॉप, इंटरनेट, आईटी सेक्टर, अन्न भाग्य योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP's CM candidate, BS Yeddyurappa, Launch, party's manifesto, Karnataka Elections 2018
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement