Advertisement
14 June 2025

28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स, US-ब्रिटेन और भारत की एजेंसियां कर रहीं हादसे की जांच

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। हादसा इतना भायनक था कि मृतकों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया। भारत का एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) इस मामले की जांच कर रहा है।

अमेरिका का शनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) और ब्रिटेन का एयर एक्सिडेंट्स इनवेस्टिगेशन ब्रांच जांच में भारत की मदद कर रहा है। एएआईबी ने कहा कि एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। विमान का ब्लैक बॉक्स बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में एक इमारत की छत से बरामद किया गया।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एएआईबी ने अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है। यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी।"

Advertisement

ब्लैक बॉक्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आये थे, जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया कि वायरल हो रहा बॉक्स असली नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि वो डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) नहीं है।

पीएम मोदी घटनास्थल का मुआयना किया

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां से वह दुर्घटना स्थल गए और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली।

अस्पताल जाकर घायलों से मिले पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की। अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ हॉस्टल के छात्र थे। पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Black box, 28 hours, US-UK and Indian agencies, investigation accident
OUTLOOK 14 June, 2025
Advertisement