Advertisement
06 July 2018

शोपियां से अगवा पुलिसकर्मी की आतंकियों ने की हत्या, हज पर जा रही मां के लिए लेने जा रहे थे दवा

ANI

कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने फिर एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी है। गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार को आतंकियों द्वारा अगवा किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उनका शव शुक्रवार को गुलगाम के परिवान में मिला।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जावेद को उस वक्त अगवा किया गया जब वो एक मेडिकल पर दवा लेने जा रहे थे। जावेद अहमद को शोपियां के कचदूरा गांव की एक मेडिकल की दुकान से अगवा किया गया।

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जावेद पिछले पांच साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के तौर पर तैनात थे। जावेद ने पुलिस महकमे को बताया था कि वो अपनी मां को दवाई देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी मां को दवाइयों की जरूरत है, वो हज के लिए जाने वाली हैं।

Advertisement

किसी जवान को अगवा कर उसकी हत्या किए जाने का एक महीने में यह दूसरा मामला है। इससे पहले 14 जून को आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को कलमपोरा से अगवा कर हत्या कर दी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Body of javid ahmad dar, abducted, terrorists, kashmir
OUTLOOK 06 July, 2018
Advertisement