Advertisement
05 August 2015

अंबाला स्टेशन में बम की अफवाह

बम की सूचना के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला पुलिस ने स्टेशन परिसरों की अच्छी तरह तलाशी ली लेकिन कोई भी संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली।

 

पुलिस ने बताया कि यमुनानगर के एक निवासी रिंकू ने पुलिस को सूचित किया था कि उत्तर प्रदेश के दो लोगों ने उसे एक थैला दिया था। उसे थैले को अपने घर सुरक्षित रखने के एवज में बड़ी रकम देने का प्रस्ताव दिया था।

Advertisement

 

उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो दिन पहले उससे थैला ले लिया था। उसने दोनों लोगों को आपस में धीरे-धीरे बात करते हुए सुना था। उसने संदेह जताया कि थैले में कुछ विस्फोटक थे जिन्हें अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लगाया जाना था।

 

सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंचे। अंबाला के पुलिस उपायुक्त भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और रेलवे स्टेशन की अच्छी तरह तलाशी ली गई।

 

डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अलावा बस अड्डे, आईओसी के पेट्रोलियम डिपो और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी तलाशी ली गई। लेकिन किसी प्रकार की कोई संदेहास्पद सामग्री बरामद नहीं हुई है। बाद में यह सूचना अफवाह साबित हुई। डीसीपी ने बताया कि रिंकू को पूछताछ के लिए फिलहाल हिरासत में रखा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bomb, rumors, ambala cantt railway station, बम, अफवाह, अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन
OUTLOOK 05 August, 2015
Advertisement