Advertisement
02 October 2024

राजस्थान, मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशनों व अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट की धमकी भरा एक पत्र हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला है।

हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीना ने बताया कि पत्र डाक द्वारा हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को दिया गया तथा स्थानीय पुलिस को मंगलवार शाम को इसकी सूचना दी गई।

उन्होंने कहा, "जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजे गए पत्र में धमकी दी गई थी कि 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशनों और स्थानों को बम से उड़ा दिया जाएगा।"

Advertisement

संदेश भेजने वाले ने 2 नवंबर को राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट की धमकी दी है। जैश-ए-मोहम्मद एक पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है।

मीना ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने तलाशी ली है। जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan, madhya pradesh, railway stations, bomb threats
OUTLOOK 02 October, 2024
Advertisement