Advertisement
06 May 2018

त्रिपुरा में बीएसएफ जवान ने 3 साथियों को मारी गोली, फिर की खुदकुशी

Symbolic Image

त्रिपुरा बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने कथित तौर पर कहासुनी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर तीन साथियों की जान ले ली। पीटीआई के मुताबिक, इसके बाद आरोपी जवान ने गोली मारकर खुदकुशी भी कर ली। घटना शनिवार रात को त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकी पर हुई। डीआईडी मृत्युंजय कुमार ने इस मामले की जांच और विस्तृत रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिए हैं।

रात को ड्यूटी से लौटने के बाद हुआ झगड़ा

उनाकोटी के एसपी लखी चौहान ने बताया कि बीएसएफ की 55वीं बटालियन में जवान शिशुपाल (28 साल) त्रिपुरा की मागुरुली बॉर्डर चौकी पर तैनात था। रात करीब 1 बजे शिशुपाल के ड्यूटी से कैम्प लौटने के बाद साथियों से किसी बात को लेकर कथित तौर पर झगड़ा हुआ।

Advertisement

साथी को गोली मारकर भाग रहा था जवान

इसके बाद आरोपी जवान एक साथी को सर्विस राइफल से गोली मारकर भागने लगा। कुछ साथियों ने पीछा किया तो शिशुपाल ने उन पर भी अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थोड़ी देर बाद आरोपी जवान ने भी खुद को गोली मार ली।

कैम्प में ड्यूटी पर तैनात संतरी ने आला अफसरों को गोलीबारी की सूचना दी, इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BSF, personnel killed, three personnel, killed, tripura
OUTLOOK 06 May, 2018
Advertisement