Advertisement
13 October 2018

पर्चा लीक मामला: CM योगी ने दी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश

File Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीटीसी परीक्षा में पर्चा लीक होने के मामले में एसटीएफ और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि दोषी व्यक्तियों की पहचान करते हुए शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी की जाए और सम्पत्ति जब्त की जाए। पर्चा लीक के मामले में दोषी मिलने पर गिरोह के मुखिया के विरुद्ध एनएसए लगाए जाने की कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की भर्तियों और अन्य कार्रवाइयों की शु्क्रवार को समीक्षा की थी। शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेण्टर मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने पत्रकारों को दी। मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षाओं में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

1 से 3 के बीच बीटीसी की निरस्त परीक्षाएं

Advertisement

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बीटीसी और टीईटी परीक्षाओं में सभी पात्र अभ्यर्थियों को शामिल करने और इन परीक्षाओं से किसी भी पात्र अभ्यर्थी के वंचित न होने के भी निर्देश दिए हैं। अब बीटीसी की निरस्त परीक्षाएं एक से तीन नवम्बर के बीच दुबारा कराई जाएगी।

अब टीईटी की परीक्षा 18 नवम्बर को, 10 दिसंबर को परिणाम

टीईटी की परीक्षा जो 4 नवम्बर को निर्धारित थी, अब यह परीक्षा 18 नवम्बर को होगी। इन दोनों परीक्षाओं का परिणाम 10 दिसम्बर तक घोषित किया जाएगा। बीटीसी की 2015 बैच के चौथे समेस्टर की परीक्षा आठ, नौ और 10 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन पेपर आउट होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

परीक्षा पारदर्शितापूर्ण ढंग से कराए जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रिक्त 68,500 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा पारदर्शितापूर्ण ढंग से कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर 11 से 25 दिसम्बर के बीच भर्ती परीक्षा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा छह जनवरी को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BTC exams, in UP, held between, November, 1st to 3rd
OUTLOOK 13 October, 2018
Advertisement