Advertisement
14 September 2017

अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत, नई दिल्ली में पटरी से उतरी एक और रेलगाड़ी

ANI

 प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे अहमदाबाद में गुरुवार को जहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरूआत करने जा रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक और रेलगाड़ी पटरी से उतर गई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ी रेल दुर्घटना होने से बची। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, ट्रेन का गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतरा है। वैसे इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।  

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग 6.20 बजे हुआ, जिस समय ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एंटर कर रही थी, तभी गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतर गया।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी दिल्ली में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बता दें कि रेल हादसों की वजह से सुरेश प्रभु को रेल मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी थी। अब पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद भी रेल हादसों पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bullet train, project, starts, Ahmedabad, train, derailed, New Delhi
OUTLOOK 14 September, 2017
Advertisement