Advertisement
10 July 2016

बुरहान व़ानी की मौत का विरोध, कश्मीर की हिंसा में अब तक 16 की मौत

google

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह पुलवामा के नेवा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में 18 साल का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि इरफान अहमद मलिक को यहां स्थित एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि शनिवार की हिंसक झड़पाें में घायल हुए चार लोगों ने रात को दम तोड़ दिया था।

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। दक्षिणी जिले- पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अब तक मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार, 96 सुरक्षाकर्मियों समेत 200 से ज्यादा लोग दिनभर चली झड़पों में घायल हो गए थे। इस दौरान भीड़ ने तीन पुलिस प्रतिष्ठानों, तीन नागरिक प्रशासन कार्यालयों, पीडीपी के एक विधायक के घर और कई वाहनों को आग लगा दी थी और भाजपा के कार्यालय को निशाना बनाया था।

इसी बीच, कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दूसरे दिन भी एहतियात के तौर पर कफ़र्यू जैसे प्रतिबंध जारी रहे।झड़पों के दौरान हुई मौतों का विरोध करने के लिए अलगाववादी समूहों की ओर से बुलाए गए बंद के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन में पंगुता आ गई है। सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक समेत अलगाववादी नेताओं को नजरबंदी में रखा गया है जबकि मोहम्मद यासीन मलिक को एेहतिहातन हिरासत में लिया गया है। 

Advertisement

हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर वानी और दो अन्य शुक्रवार को मारे गए थे। ये तीनों एक घर में छिपे थे और इनकी ओर से गोली चलने के बाद जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की तो ये मारे गए। वानी की मौत के बाद की प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करने के लिए घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और कफ़र्यू लगा दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिज्बुल मुजाहिदीन, कमांडर, बुरहान वानी, कश्‍मीर, हिंसा, मौत, सेना, सुरक्षा बल, विरोध, burhan wani, hizbul, kashmir, violence, 16 death, bjp, amarnath yatra, stone pelting
OUTLOOK 10 July, 2016
Advertisement