Advertisement
14 October 2016

मप्र में बस पानी से भरे खड्ड में गिरी, 13 की मौत

google

उन्होंने बताया कि बस रतलाम से जावरा जा रही थी, तब सुबह लगभग साढ़े दस बजे नामली से दो किलोमीटर दूर बारा पत्थर क्षेत्र में यह हादसा हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बस बहुत तेज रफ्तार से जा रही थी और अनियंत्रिात होकर पलट गई फिर पानी से भरे खड्ड में जा गिरी।

सड़क निर्माण के लिये इस खड्ड से मिट्टी निकाली गई थी जिसके बाद उसमें बारिश का पानी भर गया था। अपुष्ट सूचना के मुताबिक बस में 40 से 45 यात्राी सवार थे।

एएसपी ने बताया कि हादसे में घायल हुए 13 लोगों को उपचार के लिये निकट के अस्पताल में भेजा गया है। तीन लोगों को सकुशल बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सहायता से बस को पानी से बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिये दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्‍यप्रदेश, रतलाम, बस, मौत, दुर्घटना, प्रशासन, ड्रायवर, mp, bus, accident, death, ratlam, administration
OUTLOOK 14 October, 2016
Advertisement