Advertisement
24 October 2018

देश का पहला बिटकॉइन ATM खोलने वाला बिजनेसमैन गिरफ्तार

Symbolic Image

देश में पहला बिटकॉइन एटीएम खोलने वाले हरीश बी वी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु के एक मॉल में बिटकॉइन एटीएम किऑस्क खोला था। 37 वर्षीय हरीश ने यूनीकॉइन की भी स्थापना की थी जो प्रतिबंधित क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज से भी जुड़ा रहा।

पिछले सप्ताह खोला था बिटकॉइन एटीएम

पीटीआई के मुताबिक, हरीश कर्नाटक के तुमाकुरू का रहनेवाला है। पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से अन्य वस्तुओं के अलावा दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, क्रिप्टो करंसीज की एक डिवाइस और 1.79 लाख कैश भी जब्त किया गया है। वर्चुलअल करंसी में कारोबार के लिहाज से उसने यूनिकॉन टेक्नॉजीज प्राइवेट लि. की स्थापना की थी। उसने पिछले सप्ताह मॉल में बिटकॉइन एटीएम खोला था। पुलिस का कहना है कि इसके लिए उसने किसी सक्षण प्राधिकार (कंपिटेंट अथॉरिटी) से अनुमति नहीं ली थी।

Advertisement

पांच दिन की पुलिस हिरासत 

पुलिस ने इस मामले में स्वतः कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने के बाद प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए हरीश को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आम लोगों से अपील की कि वे क्रिप्टो करंसी से रातोंरात बड़ी कमाई के लालच में नहीं आएं।

रिजर्व बैंक ने वर्चुअल करंसी को लेकर जारी किया था सर्कुलर

आरबीआई ने जुलाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करंसीज में कारोबार की अनुमति देने से अवैध लेनदेन को प्रोत्साहन मिलेगा। केंद्रीय बैंक ने वर्चुअल करंसीज के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से संबंधित सर्कुलर जारी कर चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Businessman, harsih bv, Bitcoin ATM, Bengaluru
OUTLOOK 24 October, 2018
Advertisement