अब असम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़
सरकार की सख्त चेतावनी के बाद भी देश में मूर्तियों को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। त्रिपुरा, तमिलनाडु, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश के बाद अब असम में भी इस तरह का मामला सामने आया है।
Bust of Bharatiya Jana Sangh founder Syama Prasad Mukherjee was found vandalised in Assam's Kokrajhar. pic.twitter.com/2tTUyttdJA
— ANI (@ANI) March 14, 2018
असम के कोकराझार जिले में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। पुलिस को अब तक तोड़फोड़ करने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि त्रिपुरा में भाजपा की बड़ी जीत के बाद लेनिन की मूर्ति ढहाने की घटना हुई थी जिसके बाद देश भर में इस तरह की कई घटनाएं सामने आईं। इन मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरी नाराजगी जताई थी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात किया था। गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवायजरी जारी करते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। गृह मंत्रालय ने कहा कि ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कानून की उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।