Advertisement
29 January 2020

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सीएए के विरोध में दो गुटों में झड़प, दो लोगों की मौत

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर पश्चिम बंगाल के जलंगी में दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है। 

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के सामने रखी थी यह शर्त

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि वह सीएए के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन केंद्र को पहले इस विवादास्पद कानून को वापस लेना होगा। ममता ने कहा कि केंद्र के फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करने से विपक्षी पार्टियां राष्ट्र विरोधी नहीं हो जातीं। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि वह राज्य में सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) या राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लागू नहीं करेंगी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, यह अच्छा है कि प्रधानमंत्री बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन पहले सीएए को रद किया जाना चाहिए। उन्होंने (केंद्र ने) कश्मीर या सीएए पर फैसला करने से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई।

Advertisement

सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करने वाला चौथा राज्य बना

भाजपा की कटु आलोचक ममता ने मेयो रोड में गांधी मूर्ति के निकट सीएए व एनआरसी के खिलाफ पेंटिग के जरिए भी विरोध जताया। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता कहा, हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन पहले सीएए वापस लिया जाए। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। इस तरह, ऐसा करने वाला वह केरल, पंजाब और राजस्थान के बाद चौथा राज्य बन गया। उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा ने छह सितंबर 2019 को एनआरसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CAA, clash, Murshidabad, two, dead.
OUTLOOK 29 January, 2020
Advertisement