Advertisement
22 June 2016

27 जून को सातवीं बार अखिलेश करेंगें मंत्रिमंडल का विस्तार

गूगल

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में राज्यपाल आगामी 27 जून को राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अखिलेश मंत्रिमंडल का यह सातवां विस्तार होगा। इससे पहले गत 31 अक्तूबर को हुए छठे मंत्रिमंडल विस्तार में पांच कैबिनेट मंत्रियों, आठ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और आठ राज्यमंत्रियों को शपथ दिलायी गयी थी।

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर मची उठापटक के बीच आगामी सोमवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ नये मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की कल बर्खास्तगी के बाद मंत्रिमंडल में चार पद खाली हैं। मंत्रिमंडल में अधिकतम 60 सदस्य हो सकते हैं। यादव को कौमी एकता दल के सपा में विलय में भूमिका निभाने के आरोप में बर्खास्त किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, मंत्रिमंडल, अ‌खिलेश यादव, सपा, राजनीति, akhilesh yadav, cabinate, up, sp
OUTLOOK 22 June, 2016
Advertisement