Advertisement
15 September 2017

दुर्गा पूजा पर सेक्स वर्कर्स को मिलेगा ये सम्मान, नई भूमिका में आएंगी नजर

Demo Pic

एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी की यौनकर्मी इस बार दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल मत्स्यपालन विभाग के फूड पवेलियनों में शेफ की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के यौनकर्मियों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन दरबार महिला समन्वय समिति डीएमएससी और राज्य मत्स्यपालन विकास निगम एसएफडीसी के बीच इस परियोजना को लेकर बातचीत की गई। जिसके बाद यौनकर्मियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है।

डीएमएससी के साथ 1,30,000 से अधिक यौनकर्मी पंजीकृत हैं। डीएमसी के एक अधिकारी समरजीत जाना ने पीटीआई को बताया, "मत्स्य विभाग ने हमसे पूछा था कि क्या कुछ महिलाएं उनकी रसोई और मत्स्य प्रसंस्करण इकाईयों में मदद दे सकती हैं। इस पर हमने यौनकर्मियों से उनकी राय पूछी जिसमें कई महिलाओं और उनके बच्चों ने खानसामा के तौर पर काम करने की इच्छा जताई।"

Advertisement

बताया गया कि पहले समूह में कुल 30 यौनकर्मियों को एसएफडीसी के प्रशिक्षण में भेजा गया है। एसएफडीसी के प्रबंधन निदेशक सौम्यजीत दास ने कहा, “हमारी प्रसंस्करण इकाईयों में हमें लोगों की जरूरत है क्योंकि कई फूड चेन, ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉप और सुपर मार्केट से नियमित तौर पर हमें बड़े-बड़े ऑर्डर मिलते हैं। ऐसे में उनकी खानसामे की भूमिका महज पूजा तक केवल नहीं रहेगी।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Calcutta, sex worker, role, chef, Durga Puja
OUTLOOK 15 September, 2017
Advertisement