Advertisement
14 April 2015

कार चोर रैकेट : कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

पीटीआइ

सहायक पुलिस आयुक्त एस. लाल बरूआ ने बताया, हमने उन्हें सुबह करीब सात बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया। दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रूमी को कार चोरों के गिरोह से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में आईपीसी की धारा 120(बी) (आपराधिक षड्यंत्र), 420 (जालसाजी), 212 (अपराधियों को प्रश्रय देने) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस की विधायक रूमी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि वह फरार नहीं हुई हैं। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा था, मैं फरार नहीं हूं। मैं निर्दोष हूं। अग्रिम जमानत मांगने का अर्थ यह नहीं है कि मैं दोषी हूं। अगर मैं दोषी साबित होती हूं तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं।

Advertisement

इससे पहले, गौहाटी उच्च न्यायालय अलग-अलग थानों में दर्ज दो मामलों के सिलसिले में अग्रिम जमानत की विधायक की दो याचिकाएं खारिज कर चुका है। रूमी ने अपने दूसरे पति जैकी जाकिर की गिरफ्तारी के बाद नौ अप्रैल को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था।

जाकिर और रूमी अलग-अलग रहते हैं। जाकिर को आठ अप्रैल को करीमगंज जिले में बदरपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। रूमी के निजी सुरक्षा अधिकारी बेदव्रत बरपत्रा गोहैन को राज्य की राजधानी में विशेष शाखा मुख्यालय से पकड़ा गया था।

पूछताछ के दौरान पाया गया कि कथित कार चोरों के गिरोह के मुखिया अनिल चौहान को रूमी की सिफारिश पर असम विधानसभा के कार पास जारी किए गए थे। चौहान को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों में कई मामलों में वांछित था।

इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने रूमी को एक नोटिस जारी कर पूछा कि उन्होंने कार चोर के लिए कार पास जारी करने की सिफारिश क्यों की। इस पर रूमी ने जवाब दिया कि उन्होंने चौहान की पत्नी के कार पास संबंधी आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे जो कांग्रेस कार्यकर्ता हैं।

रूमी ने सोमवार को कहा मेरा चौहान के साथ कोई संबंध नहीं है लेकिन मैं उनकी पत्नी को जानती हूं जो कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। यह मुझे बदनाम करने की राजनीतिक साजिश है। मैं कानून पर भरोसा करती हूं और पुलिस को हर कदम पर सहयोग दूंगी।

असम कांग्रेस के अध्यक्ष अंजन दत्ता ने भी कुख्यात कार चोर के साथ कथित संबंध के लिए रूमी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विवादित विधायक रूमी ने अपने पहले पति से तलाक नहीं लिया लेकिन इस्लाम धर्म ग्रहण कर वर्ष 2012 में जाकिर से विवाह किया था। जुलाई 2012 में दोनों पर करीमगंज में भीड़ ने हमला किया था। पिछले साल रूमी और जाकिर अलग हो गए और तब से अलग ही रह रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस विधायक, रूमी नाथ, कार चोर रैकेट, एस. लाल बरूआ, संवाददाता सम्मेलन, गौहाटी उच्च न्यायालय, जाकिर, बेदव्रत बरपत्रा गोहैन, बदरपुर
OUTLOOK 14 April, 2015
Advertisement