Advertisement
12 September 2024

कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार-हत्या मामले में सीबीआई ने टीएमसी विधायक से की पूछताछ

सीबीआई ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक युवा डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के सिलसिले में टीएमसी विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय से उत्तर कोलकाता के सिथी स्थित उनके आवास पर पूछताछ शुरू की।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी श्रीरामपुर से विधायक रॉय के नर्सिंग होम में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सीबीआई अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "डॉक्टर की मौत की खबर फैलने के तुरंत बाद वह अस्पताल में मौजूद थे। हम उनसे इस मामले के बारे में जो कुछ भी जानते हैं, उसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं।"

Advertisement

रॉय आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 'रोगी कल्याण समिति' की अध्यक्ष भी हैं, जहां 9 अगस्त को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव चोट के निशान के साथ मिला था। अगले दिन कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI, interrogation, tmc, mla, west bengal, kolkata rape murder case
OUTLOOK 12 September, 2024
Advertisement