Advertisement
18 June 2015

वीरभद्र सिंह पर सीबीआई का शिकंजा

पीटीआई

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, पुत्रा विक्रमादित्य सिंह, पुत्री अपराजिता सिंह और एक एलआईसी एजेंट आनंद चौहान के खिलाफ जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी 6.1 करोड़ रूपये की कथित बेहिसाबी संपत्ति के मामले में आय से अधिक संपत्ति के नजरिए से जांच करेगी। यह ममाला 2009-11 के दौरान का है जब वीरभद्र संप्रग सरकार में इस्पात मंत्री थे।

 

सूत्रों के मुताबिक आरोप लगाया गया है कि सिंह ने केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान एलआईसी एजेंट चौहान के जरिए जीवन बीमा पाॅलिसियों में अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम से 6.1 करोड़ रूपये का निवेश किया। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी का पहला कदम शिकायत की प्रमाणिकता या एजेंसी को मिली स्रोत सूचना को जांचना है और यदि प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए जाते हैं तो मामले को प्राथमिकी अर्थात नियमित मामले में तब्दील कर आगे जांच की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीबीआई, वीरभद्र सिंह, आय से अधिक संपत्ति, ‌हिमाचल प्रदेश, CBI, Himachal Pradesh, Chief Minister, Virbhadra Singh
OUTLOOK 18 June, 2015
Advertisement