Advertisement
21 May 2018

अलीगढ़: कॉलेज ने नकल रोकने के लिए टॉयलेट में लगवाए सीसीटीवी कैमरे, विरोध शुरू

ANI

अलीगढ़ के एक डिग्री कॉलेज ने नकल रोकने के लिए जो तरीका अपनाया है, उसका विरोध हो रहा है। धर्म समाज डिग्री कॉलेज में लड़कों के टॉयलेट्स में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिसके बाद से छात्रों का विरोध शुरू हो गया है। इसे प्राइवेसी पर हमले की तरह देखा जा रहा है।

धर्म समाज डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हेम प्रकाश ने कहा है कि लड़कों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि नकल को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा के दौरना नकल की पर्ची कपड़ों में छिपा कर लाते हैं और टॉयलेट में उसका प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से निजता का हनन नहीं हो रहा है छात्रों को विरोध नहीं करना चाहिए।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CCTV, Dharam Samaj Degree College, Aligarh, students protesting
OUTLOOK 21 May, 2018
Advertisement