अलीगढ़: कॉलेज ने नकल रोकने के लिए टॉयलेट में लगवाए सीसीटीवी कैमरे, विरोध शुरू
अलीगढ़ के एक डिग्री कॉलेज ने नकल रोकने के लिए जो तरीका अपनाया है, उसका विरोध हो रहा है। धर्म समाज डिग्री कॉलेज में लड़कों के टॉयलेट्स में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिसके बाद से छात्रों का विरोध शुरू हो गया है। इसे प्राइवेसी पर हमले की तरह देखा जा रहा है।
धर्म समाज डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हेम प्रकाश ने कहा है कि लड़कों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि नकल को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा के दौरना नकल की पर्ची कपड़ों में छिपा कर लाते हैं और टॉयलेट में उसका प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से निजता का हनन नहीं हो रहा है छात्रों को विरोध नहीं करना चाहिए।
CCTV cameras installed in men’s toilets of Dharam Samaj Degree College in #Aligarh; principal Dr Hem Prakash says, 'CCTVs have been installed to reduce cheating. Students used to hide chits in their clothes. Their is no invasion in privacy & no need to protest' pic.twitter.com/HawqMXNz69
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2018