Advertisement
22 March 2019

यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर केन्द्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित कर दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‌जिम्‍मेदार ठहराते हुए संगठन पर य‌ह प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि संगठन को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके प्रमुख यासीन मलिक वर्तमान में जम्मू की कोट बलवल जेल में बंद है।

यह जम्मू और कश्मीर में दूसरा संगठन है जिसे इस महीने प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले, केंद्र ने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Advertisement

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने कहा कि यह कदम आतंकवाद पर सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उठाया गया है। आरोप है कि यह संगठन पत्थरबाजी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करवाता है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस संगठन के खिलाफ 37 FIR, सीबीआई ने 2 और एनआई ने एक मामला दर्ज किया है।

जम्मू-कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं को सरकारी सुरक्षा दी गई थी। हालांकि 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद इन नेताओं से सुरक्षा वापस ले ली गई है। सरकार का कहना है कि जेकेएलएफ की गतिविधियां भारत की संप्रभुता के लिए खतरा हैं।

इससे पहले केंद्र सरकार ने गैरकानूनी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया था तथा 7 मार्च को जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के मुख्यालय को पुलिस ने सील कर दिया। जमात मुख्यालय से कई दस्तावेज और कंप्यूटर भी जब्त किए हैं। पुलिस ने जमात से जुड़े करीब 600 लोगों को हिरासत में लेने के अलावा 80  के करीब उसके संस्थान, कार्यालय और 75 बैंक खाते सील किए। 

इसलिए हुई थी जमात-ए-इस्लामी पर कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा हाल में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से जुड़े हैं। इस संगठन से जुड़े लोगों का सीधा संपर्क नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से भी है और इसके नेताओं की अक्सर पाकिस्तानी हाई कमिश्नर से बात होती थी। यह खुलासा भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया है।

अधिकारी का कहना है कि जमात-ए-इस्लामी से जुड़े नेता कश्मीरी युवाओं को हथियारों की आपूर्ति, प्रशिक्षण और खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था करते थे। ये काम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर किया जाता था। संगठन का मुख्य सदस्य हुर्रियत कांफ्रेंस का नेता सैयद अली शाह गिलानी है जो जिहाद के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काता है।

कश्मीरी युवाओं को बना रहे आतंकी

खुफिया जानकारी के अनुसार,  जमात-ए-इस्लामी कश्मीर घाटी में बच्चों के बीच भारत विरोधी भावनाओं को फैलाने के लिए वहां के स्कूलों में अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है और इस संगठन के यूथ विंग में शामिल कश्मीरियों को जिहाद के नाम पर आतंकी गुटों में शामिल किया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी हाई कमिश्नर और आइएसआइ का जमात-ए-इस्लामी  से संबंध कोई चौकाने वाली बात नहीं है।

आतंकी संगठनों से भी है संबंध

बताया जा रहा है कि इस संगठन के तार पाकिस्तान समर्थित कई आतंकी संगठनों से भी जुड़े हैं। वे लोग इन्हें फंडिंग करते हैं। यह संगठन पाकिस्तान में राज्य को मिलाने के लिए जम्मू-कश्मीर में युवाओं से हमले करवाता है। 1990 के दशक में जब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था। उस समय अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का दाहिना हाथ माना जाता था। उस समय जमात-ए-इस्लामी, हिजबुल की राजनीतिक शाखा के तौर पर काम करता था। इसके साथ ही जमात-ए-इस्लामी खुद को सामाजिक और धार्मिक संगठन बताता रहा है लेकिन आज भी जमात का एक एक बड़ा कैडर हिजबुल से जुड़ा हुआ है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Separatist Yasin Malik, Jammu Kashmir Liberation Front., Central government, bans, Jammu Kashmir Liberation Front.
OUTLOOK 22 March, 2019
Advertisement