Advertisement
25 May 2017

सहारनपुर हिंसा को लेकर केंद्र ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट

File photo

पीटीआई के मुताबिक आज केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से सहारनपुर हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। 5 मई को सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में दो जातीय समुदायों के बीच महाराणा प्रताप शोभायात्रा को लेकर संघर्ष हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए थे। इस दौरान दलितों के करीब 60 घर भी जला दिए गए थे।

इसके बाद 23 मई को फिर दोनों गुटों में संघर्ष हुआ जिसमें एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी। 24 मई को एक बार फिर जातीय संघर्ष देखने को मिला जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

सहारनपुर में हिंसा की शुरुआता 20 अप्रैल को सड़क दूधली से हुई थी। इस मामले में स्थानीय भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा के खिलाफ भी सहारनुपर के तत्कालीन एसएसपी लवकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  

Advertisement

24 मई को ही इस मामले में यूपी सरकार ने सहारनपुर के डीएम और एसएसपी को हटाने के आदेश दिए थे। सहारनुन में 25 मई को इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी रोक दी गई हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 May, 2017
Advertisement