Advertisement
13 May 2021

CGTEEKA: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण पंजीयन के लिए बना वेब पोर्टल, ऐसे करें इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से.. सीजी टीका.. वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह वेब पोर्टल चिप्स द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें ऑनलाईन पंजीयन के साथ-साथ यह सुविधा भी उपलब्ध है कि बिना मोबाइलधारी व्यक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों, नगरीय निकायों एवं नगर निगमों सहित अन्य स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क के सहयोग से अपना पंजीयन इस वेब पोर्टल में कराकर टीका लगवा सकता है।


CGTEEKA के जरिये 18 - 44 साल के नागरिक वैक्सीन हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर जाएं

https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration

Advertisement

https://cgteeka.cgstate.gov.in/

छत्तीसगढ़ सरकार का सीजी टीका वेब पोर्टल यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में तैयार किया गया है, ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेंगी न ही समय गवाना पड़ेगा। सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि वेब पोर्टल का शुभारंभ होते ही इसके जरिए पंजीयन की सुविधा शुरू हो जाएगी।पंजीयन कराने वाले लोगों को फिलहाल स्थान और समय की सूचना दो-तीन दिन बाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष 44 वर्ग की आयु के लोगों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक पांच लाख टीका मिला है, जिसमें से चार लाख टीका लगाया जा चुका है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CGTEEKA, CGTIKA, Chhattisgarh Teeka, chhattisgarh, CGTEEKA web portal, CGTEEKA registration, covid vaccination, Chhattisgarh covid, coronavirus, How to use CGTEEKA, सीजीटीका, टीकाकरण, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ टीका, कोविड वैक्सीन, कोरोना
OUTLOOK 13 May, 2021
Advertisement