SC/ST स्कॉलरशिप फंड को लेकर पंजाब यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार
पंजाब के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। यूथ कांग्रेसी केंद्र सरकार की तरफ से एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बनी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यालय के नजदीक बढ़ रहे यूथ कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें कीं।
Chandigarh: Protest by Punjab Youth Congress workers demanding release of SC/ST scholarship funds from Centre,Police use water cannons pic.twitter.com/BUmtNwdfKK
— ANI (@ANI) April 17, 2018
नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थी के लिए बनी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के 1615.79 करोड़ रुपये जारी न किये जाने के कारण पंजाब के 9 लाख 14 हजार 132 विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। केंद्र सरकार एससी-एसटी वर्ग के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से यह राशि तत्काल जारी करने की मांग की।