25 March 2017
मुंबई पहुंचे ‘चप्पल मार’ सांसद गायकवाड़, नहीं की पार्टी प्रमुख से मुलाकात
मुंबई पहुंच कर गायकवाड़ ने कहा, मैं आज उद्धव ठाकरे से नहीं मिल रहा, मैं अपने गांव जा रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे पार्टी के प्रमुख हैं और उनका पूरा अधिकार है। उन्होंने मुझे मीडिया के सामने ना आने को कहा है, इसलिए मैं अपने गांव वापस जा रहा हूं।'
गौरतलब हा कि एअर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले गायकवाड़ का प्लेन टिकट एअर इंडिया और इंडिगो ने रद्द कर दिया था। सुबह तक सांसद महोदय कह रहे थे कि वो प्लेन से ही सफर करेंगे, लेकिन आखिर में उन्हें दिल्ली से पुणे के लिए ट्रेन लेनी पड़ी।
एअर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज करवाई हैं। इतना सब होने के बावजूद भी सांसद को अपनी गलतियों का एहसास नहीं हुआ जबकि गुरुवार को घटित इस घटना के बाद वह अपनी छाती ठोंक रहे थे।