छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमला, सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक, चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। घटना सोमवार दोपहर दो बजे की है। जिस दौरान नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। नक्सलियों के हमले के बाद अन्य जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही। दोनों ओर हुए हमले में 7 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें हैलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया।
गौर हो कि सुकमा नक्सलियों का गढ़ है और यहां नक्सलियों की सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमले की कई वारदातें हुई है जिसमें कई जवानों को शहीद होना पड़ा है। इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे। इसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी। नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके में आए दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।
नक्सलियों ने दिसंबर 2014 में भी सीआरपीएफ के जवानों पर भीषण हमला किया था। सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रहे सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया था जब सीआरपीएफ के जवान अपने साथी जवानों के शव ढूंढ रहे थे। घात लगाकर किए गए इस हमले में 14 जवान शहीद और 12 घायल हुए थे।