Advertisement
03 March 2018

छत्तीसगढ़ः सूरजपुर के नवोदय विद्यालय में खाने से 175 बच्चे बीमार

ANI

छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर के नवोदय विद्यालय में होली पर मिड-डे मील खाने के बाद 175 बच्चे बीमार हो गए। बताया गया है कि बच्चों को सुबह दिया खाना शाम को दे दिया गया जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

सूरजपुर के सीएमएचओ ए पी वैश्य के मुताबिक, होली पर सुबह जो पनीर बच्चों को खाने में दिया गया था वही शाम को भी बच्चों को दे दिया गया। खाने के नमूने लेकर खाद्य सुरक्षा अफसर को जांच के लिए भेज दिया गया है। अभी तक यही लगता है कि पनीर के कारण ही बच्चों की तबियत बिगड़ी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chhattisgarh, surajpur, children, food poisoning, नवोदय विद्यालय, बच्चे बीमार, खराब खाना
OUTLOOK 03 March, 2018
Advertisement