Advertisement
08 May 2023

छत्तीसगढ़: सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और एक स्वचालित हथियार बरामद किया गया है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पीटीआई को बताया कि यह मुठभेड़ भेजाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के पास जंगल में उस समय हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने डीआरजी के गश्ती दल पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारी ने कहा कि बंदूकें शांत होने के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि उनकी पहचान गोलपल्ली स्थानीय संगठन दस्ते (LOS) के कमांडर मडकम एरा और उसी दस्ते के डिप्टी कमांडर मडकम भीम के रूप में की गई।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि एर्रा और भीम पर क्रमश: आठ लाख और तीन लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Naxalites, encounter, chhattisgarh police, Chhattisgarh, Sukma district
OUTLOOK 08 May, 2023
Advertisement