Advertisement
09 March 2024

छत्तीसगढ़: दो नेताओं की हत्या के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने मांगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की संदिग्ध नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने के बाद पार्टी की जिला इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी पदाधिकारियों को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया।

भाजपा की बीजापुर जिला इकाई के प्रमुख श्रीनिवास मुदलियार ने सात मार्च को शाह को लिखे पत्र में कहा, ''राज्य में भाजपा सरकार के नक्सल विरोधी अभियानों से बौखलाकर नक्सली पार्टी के नेताओं को निशाना बना रहे हैं।''

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh, Murder of two leaders, BJP officials, 'Z' category security, wrote letter to Amit Shah
OUTLOOK 09 March, 2024
Advertisement