Advertisement
29 May 2021

पतंजलि गुरुकुल में छत्तीसगढ़ के 4 बच्चे को बंधक बनाए जाने का आरोप, सीएम बघेल की पहल पर छुड़वाया गया

File Photo/ Symbolic Image

योगगुरू रामदेव इनदिनों विवादों के "बाबा" बने हुए हैं। पहले एलोपैथी पर दिए गए बयान को लेकर वो सुर्खियों में आएं। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब अपने पतंजलि गुरूकुल पर लगे गंभीर आरोप की वजह से वो फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी। जिन्हें छुड़वा दिया गया है।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, "पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी। गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ दिया गया है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।"

अभिभावकों ने हरिद्वार के जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मदद मांगी थी जिसमें अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि चार बच्चों को परिजनों को सौंपने के लिए गुरुकुलम प्रबंधन की ओर से 50 हजार रुपए प्रति छात्र सिक्योर‍िटी मनी मांगी जा रही है। इस पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

Advertisement

अभी बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा व‍िवाद शांत नहीं हुआ है। आईएमए ने रामदेव के ख‍िलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं, पीएम मोदी को लिखे पत्र में आईएमए ने रामदेव पर देशद्रोह लगाने की मांग की है। बाबा रामदेव ने एक वीडियो में दावा किया था कि कोरोना वैक्सीन लेने की वजह से लाखों लोगों और दस हजार से अधिक डॉक्टरों की मौत हो गई है।

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh, Baba Ramdev, Patanjali Gurukulam, CM Bhupesh Baghel, बाबा रामदेव, पतंजलि गुरूकुलम, भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़, आईएमए
OUTLOOK 29 May, 2021
Advertisement