Advertisement
21 April 2021

छत्तीसगढ़: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, सीएम बघेल ने किया ऐलान

file photo

छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए भूपेश सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि 1 मई से छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने एक मई से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। अब तक दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था।

Advertisement

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब हर दिन करीब तीन लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच केंद्र द्वारा किया गया ऐलान चुनौती भरा है। क्योंकि, कई राज्यों में वैक्सीन डोज की कमी है। देश में सीमित अनुपात में वैक्सीन का निर्माण हो रहा है, जबकि खपत अधिक है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन, छत्तीसगढ़ में मुफ्त वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रण, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, vaccination in Chhattisgarh, free vaccination in Chhattisgarh, corona infection
OUTLOOK 21 April, 2021
Advertisement