छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नंद कुमार बघेल पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर की एक अदालत में पेश किया गया। नंद कुमार के वकील गजेंद्र सोनकर ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नंद कुमार के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर की एक अदालत ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पिता को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार में रखा गया है। 21 सितंबर की आगामी तारीख दी गई है।
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ ब्राह्मणों के बहिष्कार वाले बयानों को लेकर राज्य पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सीएम के पिता नंद कुमार बघेल ने हालही में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की थी।
टिप्पणी के बाद पिता के खिलाफ केस दर्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं होता। नंद कुमार बघेल ने अपने बयान में कहा था, 'मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा जिससे हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है।'
पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर भूपेश बघेल ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।'