छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का दावा, नक्सली नेता 'गणपति' ने फोन पर दिया समर्थन का ऑफर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है कि नक्सल महासचिव गणपति ने उन्हें फोन करते हुए मुलाकात का न्योता दिया।
कांग्रेस नेता के मुताबिक, नक्सली नेता गणपति ने समर्थन का ऑफर देते हुए यह भी कहा कि इस चुनाव में वे लोग कांग्रेस का साथ देना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस नेता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।
'पहले BJP को सपोर्ट किया था और अब कांग्रेस को सपोर्ट करना चाहते हैं'
भूपेश बघेल ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, 'मंगलवार शाम को मेरे पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मैं सीपीआई (माले) का महासचिव गणपति बोल रहा हूं। पिछले समय हम बीजेपी का साथ दे रहे थे। इस समय हम आपका(कांग्रेस) साथ देना चाहते हैं। 37 सीटें हमारे प्रभाव में हैं।'
‘गणपति के नाम से कोई और फोन नहीं कर सकता’
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बघेल ने आगे बताया, 'मैंने जब यह कहा कि कैसे भरोसा किया जाए कि आप गणपति ही है, तो उसने कहा कि गणपति के नाम से कोई और फोन नहीं कर सकता। अगर कोई करता है तो उसका गला काट देंगे।'
'एक हफ्ते के अंदर मिलने को कहा'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नक्सली नेता ने मुझसे एक हफ्ते के अंदर मिलने को कहा। इस पर मैंने बहाने बनाए और अंत में फोन काट दिया। बघेल अब इस पूरे मामले को पुलिस के पास लेकर गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने मंगलवार रात ही पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी और आज लिखित रूप से शिकायत दे रहा हूं।'
मामले को लेकर छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस जहां एक ओर कांग्रेस नेता के आरोपों की छानबीन में जुटी है, वहीं इस मामले ने छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा दी है। कांग्रेस जहां बीजेपी से नक्सलियों की साठगांठ का आरोप लगाते हुए सवाल उठा रही है, वहीं बीजेपी का नक्सली नेता का फोन आने पर कांग्रेस को घेर रही है।
साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले तीन विधानसभा चुनाव से राज्य में रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सत्तारूढ़ है।