Advertisement
12 September 2018

छत्तीसगढ़: तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

ANI

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन बुधवार को कांग्रेस पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे। विपक्ष पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ आक्रामक है। बुधवार सुबह कांग्रेस कार्यालय से नेता विपक्ष टीएस सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बैलगाड़ी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोल रही है। 10 सितंबर को इस मुद्दे पर विपक्ष ने 'भारत बंद' भी किया था। मई 2009 में पेट्रोल का बेस प्राइस 19.05 रुपये था जो 16 मई 2014 को 48.03 पहुंच गया। फिलहाल 10 सितंबर 2018 को यह 40.45 रुपये रहा, लेकिन सरकारों द्वारा बढ़ाए गए टैक्स की वजह से पेट्रोल महंगा मिल रहा है। जैसे मई 2009 में पेट्रोल पर केंद्र सरकार 13.75 रुपये उत्पाद शुल्क लेती थी, मई 2014 में यह 9 रुपये था और सितंबर 2018 में यह बढ़कर 19.48 रुपये हो गया।

 इसी तरह राज्य द्वारा लिए जाने वाले वैट में भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली की बात करें तो मई 2009 में यह 6.77 रुपये था, मई 2014 में 11.90 हुआ और अब 17.16 रुपये है। डीजल पर भी उत्पादन शुल्क और राज्यों का वैट बढ़ा है।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh, Congress, TS Singh Deo, state Assembly, bullock cart, fuel price hike
OUTLOOK 12 September, 2018
Advertisement