Advertisement
22 November 2021

केंद्र सरकार के बाद अब भूपेश बघेल ने भी उठाया बड़ा कदम, छत्तीसगढ़ में सस्ता किया पेट्रोल और डीजल

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल से वैट घटा दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल से 1 फीसदी और डीजल से 2 फीसदी वैट घटाया है। इस कदम से सरकारी खजाने को करीब एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।

सीएम भूपेश बघेल कई बार दावा कर चुके हैं कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे, लिहाजा आज राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने का अहम फैसला ले लिया।

Advertisement

बता दें कि मोदी सरकार ने छोटी दिवाली पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की कटौती के बाद राज्य में वैट कम करने की मांग हो रही थी। विपक्षी दल भाजपा ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ वैट, पेट्रल डीजल पर वैट, छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल के दाम, Bhupesh Baghel, Chhattisgarh VAT, VAT on Petrol Diesel, Chhattisgarh Petrol Diesel Price
OUTLOOK 22 November, 2021
Advertisement