Advertisement
12 January 2018

हथियार डालने वाले नक्सलियों को घर देगी छत्तीसगढ़ सरकार

हथियार डालने वाले नक्सलियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मकान बनवाने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए सौ मकान बनाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने ई-जनदर्शन के समय सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा के लोगों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्याएं सुनते वक्त यह निर्देश दिया। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुकमा से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र में आत्मसमर्पित एक सौ नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत आवासीय कॉलोनी बनवाने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रति मकान एक लाख रुपये बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण से मंजूर किए जाएंगे। जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से 75 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी। इसमें से 15 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए होंगे। सिंह ने सुकमा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 668 परिवारों को एक महीने के भीतर पट्टा दिलाने के भी निर्देश दिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: छत्तीसगढ़, सुकमा, आवासीय योजना, नक्सली, रमन सिंह, Chhattisgarh, Sukma, housing Scheme, Naxali, Raman singh
OUTLOOK 12 January, 2018
Advertisement