08 October 2025
छत्तीसगढ़: पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से चार श्रमिकों की मौत, छह घायल
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बिजली संयंत्र में लिफ्ट के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली संयंत्र में हुई।
Advertisement
घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में लगे लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया और लिफ्ट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी।