Advertisement
10 April 2017

'नोटबंदी से काले धन पर लगाम? आरके नगर में क्या सफेद धन बंटा'

google

पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है। आरके नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था?

चुनाव आयोग ने रविवार रात तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि धनबल के इस्तेमाल के जरिये पार्टियों ने चुनावी प्रक्रियाओं को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था कि इस कदम से काले धन पर अंकुश लगाने के अलावा कई अन्य सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन कारण आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पी चिदंबरम, निशाना, पीएम मोदी, नोटबंदी, Chidambaram, target, demonetization
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement