Advertisement
05 March 2017

शिशु तस्करी कांडः विजयवर्गीय से हो सकती है पूछताछ

गूगल

 

प्रदेश भाजपा का कहना है कि यह ममता बनर्जी की बदले की राजनीतिक का मामला है। वह रोजवैली और सारधा चिटफंड घोटाले में अपनी पार्टी के सांसदों व मंत्रियों की गिरफ्तारी का बदला ले रही हैं। उल्लेखनीय है कि शिशु तस्करी कांड के सिलसिले में सीआइडी ने बीते मंगलवार को प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा की महासचिव जूही चौधरी को जलपाईगुड़ी जिले से गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य आरोपी चंदना चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, चंदना से मिली जानकारी के आधार पर ही जूही की गिरफ्तारी हुई। अभी तीन दिन पहले चंदना ने पूछताछ में रूपा गांगुली व कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम लिया, जिसके बाद से बंगाल की राजनीति में हड़कंप का माहौल है। इस कांड में भाजपा नेताओं के नाम उछलने से पार्टी के नेता इस समय सत्ताधारी दल के निशाने पर हैं।

सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, हमारे एक गवाह ने भाजपा के 2 टॉप लीडर्स के नाम लिए हैं। सभी ऐंगल से जांच की जा रही है। प्रभावशाली लोगों की भूमिका के सबूत जुटाए जा रहे हैं। हम सही समय आने पर जरूरी कदम उठाएंगे। बता दें कि सीआइडी चंदना के सेंटर से 17 बच्चों को बेचने के मामले की जांच कर रही है। इनमें से 4 बच्चे स्पेन, सिंगापुर, फ्रांस व अमेरिका के नागरिकों के हाथों बेचे गए हैं।

Advertisement

 

संकट से गुजर रही बंगाल भाजपा

शिशु तस्करी कांड में गिरफ्तार दार्जिलिंग के जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी मृणाल घोष और शिशु कल्याण समिति के सदस्य डा. देवाशीष चंद्र ने सीआइडी की पूछताछ में कई राजफाश किए हैं। दोनों लोग मिलकर चंदना के हाथों शिशुओं को बेचते थे और प्रति शिशु 25 हजार रुपये वसूल करते थे। चंदना चक्रवर्ती की सिफारिश पर ही मृणाल घोष को दार्जिलिंग का डीसीपीओ और उनकी पत्नी सास्मिता घोष को जलपाईगुड़ी का डीसीपीओ नियुक्त किया गया था। शनिवार को सीआइडी ने पांच आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां से चंदना चक्रवर्ती, मानस चक्रवर्ती और सोनाली मंडल को 13 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया, जबकि मृणाल घोष और डा. देवाशीष चंद्र को 6 दिनों के लिए सीआइडी हिरासत में भेज दिया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल, बच्चों की तस्करी, राजनीति, भाजपा, तृणमूल, ममता बनर्जी, पुलिस, बाल अधिकार आयोग
OUTLOOK 05 March, 2017
Advertisement