बिहार एनडीए में तैयार हो रहा था चिराग मॉडल, जेडीयू आई डिफेंसिव और अटैकिंग मोड में
जेडीयू के केंद्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधते कहा कि बिहार में चिराग मॉडल तैयार हो रहा था। अभी यह मॉडल एक्टिवेट ही हो रहा था कि पार्टी को इसकी जानकारी मिल गई और डिफेंसिव और अटैकिंग दोनों मोड में आ गई।
ललन सिंह ने रविवार को आरसीपी सिंह द्वारा नालंदा स्थित उनके गांव मुस्तफापुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के बाद इसका जवाब दिया। मौके पर मौजूद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी में कोई केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग बॉडी में भाग नहीं लिया। ललन सिंह ने आगे बताया कि पार्टी के खिलाफ साजिश हो रही थी। वक्त आने पर सब बता देंगे।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पार्टी के संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच संभव है क्योंकि उन्होंने पार्टी के जिम्मेवार पद पर रहते हुए धन कमाया। दूसरी ओर चर्चा है कि एनडीए के लिए दो दिन कयामत के हैं। कई डेवलपमेंट हो सकते हैं।