Advertisement
05 September 2018

पालनपुर ड्रग प्लांटिंग केस में गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट गिरफ्तार

गुजरात के पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 1998 पालनपुर ड्रग प्लांटिंग मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई है। एक वकील को झूठे मामले में फंसाने को लेकर भट्ट समेत 7 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। फिलहाल गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच में उनसे पूछताछ की जा रही है।

क्या है आरोप?

बता दें कि संजीव भट्ट जब बनासकांठा के डीसीपी थे, उस दौरान एक वकील को नार्कोटिक्स के झूठे मामले में फंसाने का उनपर आरोप है। उस समय लगभग 8 ऐसे नार्कोटिक्स मामले थे जिसमें विवाद हुआ था। इनमें कुछ आरोपी राजस्थान के हैं। राजस्थान के आरोपियों ने संजीव भट्ट पर झूठा केस दायर कर उनसे पैसे एंठने का आरोप लगाया था।

Advertisement

विवादों से रहा है पुराना नाता

अमूमन विवादों में रहने वाले संजीव भट्ट के घर पर पिछले दो महीने पहले अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अवैध निर्माण को तोड़ा था। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने संजीव भट्ट के घर के निर्माण को लेकर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे गिराने का आदेश दिया था।

हाल ही में संजीव भट्ट तब चर्चा में आए थे जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा था। इस दौरान गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी और पीएम मोदी के बड़े आलोचक संजीव भट्ट ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताया था और साथ ही उनके योगदान पर गर्व करने की भी बात कही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CID, Gujarat, arrested, dismissed, IPS officer, Sanjiv Bhatt, connection, Palanpur drug planting case
OUTLOOK 05 September, 2018
Advertisement