Advertisement
11 June 2015

कोझीकोड एयरपोर्ट पर झड़प, सीआईएसएफ जवान की मौत

सूत्रों ने बताया कि इस संघर्ष में सीआईएसफ के जवान की मौत गोली लगने से हुई है। खूनी संघर्ष भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों को हवाई अड्डे में प्रवेश कराने के विवाद से शुरू हुआ। सूत्रों ने यह भी बताया कि हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और किसी भी विमान को रनवे पर नहीं आने दिया जा रहा है। हवाई अड्डे पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल भेजे गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यादव ने ही वीआईपी गेट से अग्निशमन विभाग के कर्मियों को अंदर जाने से रोका था और उन पर रनवे की तरफ जाने से पहले शरीर की तलाशी देने के लिए दबाव डाला था। अग्निशमन विभाग के कर्मी इसका विरोध करते हुए जबरन अंदर घुस गए। यादव ने उन्हें रोक लिया। लेकिन इसी खींचातानी में यादव की कमर में रखी पिस्तौल से गोली चल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सीआईएसएफ के कुछ और जवान वहां पहुंच गए और दमकलकर्मियों से हाथापाई करने लगे। सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने सभी एएआई कर्मियों को हवाई अड्डे से बाहर कर दिया जो उनकी कार्रवाई में बाधाएं डाल रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karipur Airport, Kozhikode, Jaypal Yadav, CISF, fire force, AAI, कोझीकोड, सीआईएसएफ
OUTLOOK 11 June, 2015
Advertisement