Advertisement
06 July 2022

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, कम से कम 4 के बह जाने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकरण में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम चार लोग लापता हो गए और पार्वती नदी पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले की चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में सुबह करीब छह बजे हुई घटना के बाद से चार से छह लोग लापता हैं।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार चार लोगों के लापता होने की सूचना है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

मोख्ता ने कहा कि हालांकि बचाव दल भेज दिया गया है, लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच में ही फंस गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिमाचल प्रदेश, कुल्लू, बादल फटा, Cloud burst, Himachal Pradesh, Kullu
OUTLOOK 06 July, 2022
Advertisement