Advertisement
26 May 2017

उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटा, खेती की जमीन तबाह

ANI

टिहरी जिले के मंदार इलाके में शुक्रवार शाम करीब सवा 4 चार बजे बादल फटा है। बादल फटने से यहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई एकड़ खेती की जमीन भी तबाह हो गई है। इस अलावा कस्तल गांव श्रेत्र के अधिकतर संपर्क मार्गों को भी नुकसान पहुंचा है।


 

Advertisement

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में आमतौर पर बदल फटने की सर्वाधिक घटनाएं होती हैं। टिहरी के घनसाली में अतीत में भी बादल फटने से काफी नुकसान हो चुका है। इस बार टिहरी जिले के मंदार में बादल फटने की घटना हुई है।

कईं लोग टिहरी में बादल फटने को टिहरी झील से जोड़कर भी देखते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cloud burst, Uttarakhand Cloud birst, Tehri News
OUTLOOK 26 May, 2017
Advertisement