Advertisement
15 August 2025

किश्तवाड़ में बादल फटने से 46 की मौत: पीएम मोदी ने उपराज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना के मद्देनजर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से शुक्रवार को बात कर स्थिति की समीक्षा की तथा उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का वादा किया।

घटना के बाद पूरे इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और राहत कार्यों की प्रगति के बारे में पूछताछ की। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी और आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे।

Advertisement

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Prime Minister Narendra Modi spoke to J&amp;K CM Omar Abdullah and LG Manoj Sinha on the tragedy in the wake of the cloud burst in Kishtwar. He took stock of the situation and offered all possible assistance. <a href="https://t.co/uyar1aAulO">pic.twitter.com/uyar1aAulO</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1956232330999111824?ref_src=twsrc%5Etfw">August 15, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cloudburst incident, Jammu and Kashmir, PM Narendra Modi, Lieutenant Governor, Chief Minister
OUTLOOK 15 August, 2025
Advertisement