Advertisement
06 April 2018

चंद्रबाबू नायडू बोले- एक दिन ऐसा आएगा जब बीजेपी को पूरा देश नकार देगा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। सीएम नायडू ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधने वाले चंद्रबाबू नायडू ने अपने सांसदों को कहा है कि अगर संसद के बजट सत्र का अवसान हो जाता है तो वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से जाकर मुलाकात करें।

 

Advertisement

हाल ही में एनडीए से अलग हुए चंद्रबाबू नायडू ने टेलीकॉन्फ्रेंस में कहा, बीजेपी पिछले कई दिनों से लगातार सदन को स्थगित कर भाग रही है। अगर सत्र का अवसान हो जाता है तो हमारे सांसदों को राष्ट्रपति से मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी फूट डालो और राजनीति करो की नीति अपना रही है। आंध्र प्रदेश के लोग बीजेपी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। एक दिन ऐसा आएगा जब बाजेपी को पूरा देश स्वीकार नहीं करेगा।

 

गौरतलब है कि सीएम नायडू हाल ही में दिल्ली की दो दिन की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों से समर्थन की मांग की। टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव को 80 सांसदों का समर्थन मिला हुआ है, लेकिन हंगामे के कारण इसे चर्चा के लिए नहीं लिया जा सका है। वाईएसआर भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर अड़ी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM Chandra Babu Naidu, said, there will be a day, when BJP will not be, accepted, in the entire country
OUTLOOK 06 April, 2018
Advertisement