Advertisement
02 May 2023

मुख्यमंत्री सावंत का दावा- गोवा में 90 फीसदी अपराधों को प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया कि तटीय राज्य में करीब 90 फीसदी अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिए हैं तथा उन्होंने ठेकेदारों से इन मजदूरों को काम पर रखने से पहले ‘‘लेबर कार्ड’’ लेने का अनुरोध किया।

सावंत ने पणजी में एक मई को मजदूर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में काम कर रहे प्रत्येक प्रवासी मजदूर के पास राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला लेबर कार्ड होना चाहिए।

गोवा सरकार निजी, असंगठित तथा औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों को लेबर कार्ड जारी करती है ताकि उनका रिकॉर्ड रखा जा सके।

सावंत ने कहा कि मजदूरों की जानकारियों पर नजर रखना आवश्यक है क्योंकि ‘‘गोवा में अपराध को अंजाम देकर प्रवासी मजदूर अक्सर अपने राज्य लौट जाते हैं तथा उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।’’

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘गोवा में करीब 90 फीसदी अपराधों को बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goa Chief Minister Pramod Sawant, 90 per cent of crimes, Goa, migrant labourers
OUTLOOK 02 May, 2023
Advertisement