Advertisement
14 June 2017

चीनी की सब्सिडी बहाल करे सरकार, केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र

google

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि अंत्योदय परिवारों को मिलने वाली चीनी की मात्रा छह किलो से घटाकर एक किलो कर दी गई है जिसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि वह गरीबों की सब्सिडी कम न करें। उन्होंने कहा कि देश भर में राशन की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाले सस्ते राशन की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है लेकिन कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर गरीबों को दी जाने वाली चीन खत्म करने का फैसला लिया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

सीएम ने पत्र लिखकर कहा है कि वह गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी खत्म करने का फैसला वापस लें। हाल के दिनों में बेरोजगारी भी बढ़ी है और अगर गरीबों की सब्सिडी खत्म होती है तो उन पर दो तरफा मार पड़ेगी। वैसे ही गरीब जैसे तैसे गुजर बसर करते हैं। अगर छोटी मोटी मिलने वाली सब्सिडी भी उनसे हटा ली जाएगी तो फिर उनका जीना मुहाल हो जाएगा। बीपीएल परिवारों की दशा को देखते हुए केंद्र फिर से फैसले पर विचार करे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sugar, subsidy, kejriwal, चीनी, सब्सिडी केजरीवाल
OUTLOOK 14 June, 2017
Advertisement