योगी ने पेश किया 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड, कहा- पिछले 14-15 सालों में यूपी विकास से पिछड़ गया था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के 100 दिन पूरा होने के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस वहां की। इस दौरान सबसे पहले सीएम योगी ने जनता को विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में किए गए कार्य से हमें अपनी सरकार की उपलब्धियों पर संतोष महसूस हो रहा है। यह पंडित दीनदयाल की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने छोटे से कार्यकाल में काफी काम किया है, 29 मार्च 2017 को सरकार ने अपना काम काज संभाला था। सीएम ने कहा कि किसी के लिए भी 100 दिनों का समय छोटा सा कार्यकाल है, लेकिन हमनें इस चुनौती को स्वीकार किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अपने 100 दिन के एजेंडे में हमने हर 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार के रास्ते पर चल रही है, हमारी सरकार भी सबका साथ-सबका विकास का नियम अपना रही है। पिछले 15 वर्षों में यूपी की हालत खराब हुई थी, हमारी सरकार ने आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। यह सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।
100 दिन पूरे होने पर योगी ने कहा कि हमारी सरकार भोजन, सड़क, आवास, पेयजल के साथ ही कानून व्यवस्था और शिक्षा पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रोजगार के लिए भी काम कर रही है। हमारी सरकार 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मना रही है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में सभी क्षेत्रों और समुदाय का सहयोग होता है। हम अंत्योदय के स्वप्न को पूरा करने में लगे हैं और हमारी सरकार सुशासन को लागू करने के लिए काम कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में एंटी रोमियो स्क्वाड लागू करने से महिलाएं पहले ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
After the formation of anti-romeo squads, women in the state feel much safer: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/ueeWDM5fm8
— ANI UP (@ANINewsUP) 27 June 2017
सीएम योगी ने यूपी की अर्थव्यवस्था किसान पर निर्भर करती है, हमारी सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। किसानों को खाद-बीज की व्यवस्था कराई जा रही है। किसानों के लिए गेंहू क्रय पर काम चल रहा है, अभी तक 36 लाख मीट्रिक टन गेंहू का क्रय सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि अब तक 22517 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों का भुगतान हो गया है। हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ किया, जिससे 86 लाख किसानों को फायदा मिला। इससे 36000 करोड़ का खर्च हुआ, लेकिन सरकार अपने खर्चों को कम कर इसे वहन करेगी।
राज्य की सड़कों की दशा पर सीएम योगी ने कहा हमने 1 लाख 21 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फैसला किया है। सभी जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली की सप्लाई 14 अप्रैल से शुरु की गई है। जबकि 24 घंटे बिजली देने पर काम चल रहा है। कैलाश मानसरोवर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए मदद दोगुना किया गया है। गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन भी बनाया जाएगा।