सीबीआई की तलाशी के दौरान ईसीएल अधिकारी की मौत, कोयला घोटाले में चल रही छापेमारी
कोलकाता में कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर सीबीआई की छापामारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक सुरक्षा अधिकारी के यहां शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान ईसीएल अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।
ईसीएल सूत्रों ने मुताबिक पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में रानीगंज के कुनुसटोरिया इलाके में इस सरकारी कंपनी के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय रॉय की तबियत उस वक्त बिगड़ गई जब, उनके यहां तलाशी अभियान चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
अधिकारियों मुताबिक कथित अवैध कोयला चोरी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई शनिवार को चार राज्यों में 45 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के दो महाप्रबंधकों एवं तीन सुरक्षाकर्मियों के साथ सांठगांठ करके चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा था।